जरूरत पड़ने पर रात में भी बाईक-एंबुलेंस उपलब्ध कराएगी सीआरपीएफ

134 बटालियन सीआरपीएफ के सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नक्सल प्रभावित डगरा पंचायत के सुदूरवर्ती रायबर कटोरवातरी बारवाटांड सहियार व महुवारी निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 10:10 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 10:10 PM (IST)
जरूरत पड़ने पर रात में भी बाईक-एंबुलेंस उपलब्ध कराएगी सीआरपीएफ
जरूरत पड़ने पर रात में भी बाईक-एंबुलेंस उपलब्ध कराएगी सीआरपीएफ

मेदिनीनगर : 134 बटालियन सीआरपीएफ के सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नक्सल प्रभावित डगरा पंचायत के सुदूरवर्ती रायबर, कटोरवातरी, बारवाटांड, सहियार व महुवारी निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । कमांडेंट अरूण देव शर्मा के के निर्देश में आयोजित इस शिविर में वाहिनी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कुन्दन कुमार सिहं व अनुमंडलीय अस्पताल छत्तरपुर के डा. जावेद ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवाईयो का वितरण किया । डा. कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि 134 वाहिनी स्तर से ग्रामीणो के बेहतर इलाज व घायलो की मदद को लेकर डगरा शिविर मे बाइक एबुंलेस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। यातायात साधनो के अभाव और चिकित्सा केंद्रों से काफी दूर होने की वजह से ग्रामीणों को सुविधायें समय पर नही मिल पाती है। ऐसे में समुचित इलाज नहीं होने से कई बार तो इलाज के अभाव मे मौत तक हो जाती है । बाइक एंबुलेस की सुविधा शुरू होने से ग्रामीणों को काफी हद तक इसका लाभ मिला है। डगरा कैम्प के कंपनी कमांडर राजेन्द्र सिंह भंडारी व सहायक कमांडेंट ने ग्रामीणो को आश्वस्त किया कि रात मे भी स्वास्थय संबधी कोई आवश्यकता पडने पर बाइक एंबुलेस की सेवा प्राप्त कर सकते है । शिविर मे डगरा पंचाश्त के कई गांवों के 300 महिला, पुरूष व बच्चो की स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध कराया गया । .

chat bot
आपका साथी