सदर बीडीओ ने सरकारी राशि का किया गबन : शिवधारी

राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम ने मेदिनीनगर सदर के बीडीओ जय कुमार व चैनपुर के थाना प्रभारी सुनीत कुमार को निलंबित करने की मांग की है। बुधवार को स्थानीय परिसदन में संवाददाताओं से बात करते हुए आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि सदर बीडीओ पर सरकारी राशि में गबन करने व चैनपुर थाना प्रभारी पर समाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है। कहा कि उक्त दोनों के खिलाफ सरकार से शिकायत कर उन्हें निलंबित कराया जाएगा। अधिकारियों के कृत्यों से राज्य सरकार की छवि को खराब करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। आयोग के अध्यक्ष के अनुसार सदर बीडीओ प्रधानमंत्री आवास योजना में पंचायत सेवक के माध्यम से प्रति लाभुक 20 हजार रूपये की वसूल करा रहे हैं। वहीं चैनपुर थाना प्रभारी चैनपुर थाना क्षेत्र के बंदुआ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:05 PM (IST)
सदर बीडीओ ने सरकारी राशि का किया गबन : शिवधारी
सदर बीडीओ ने सरकारी राशि का किया गबन : शिवधारी

मेदिनीनगर : राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम ने मेदिनीनगर सदर के बीडीओ जय कुमार व चैनपुर के थाना प्रभारी सुनीत कुमार को निलंबित करने की मांग की है। बुधवार को स्थानीय परिसदन में संवाददाताओं से बात करते हुए आयोग के अध्यक्ष ने सदर बीडीओ पर सरकारी राशि का गबन करने व चैनपुर थाना प्रभारी पर समाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है। कहा कि उक्त दोनों के खिलाफ सरकार से शिकायत कर उन्हें निलंबित कराया जाएगा। अधिकारियों के कृत्यों से राज्य सरकार की छवि को खराब करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। आयोग के अध्यक्ष के अनुसार सदर बीडीओ प्रधानमंत्री आवास योजना में पंचायत सेवक के माध्यम से प्रति लाभुक 20 हजार रुपये की वसूल करा रहे हैं। वहीं चैनपुर थाना प्रभारी ने चैनपुर थाना क्षेत्र के बंदुआ में एकपक्षीय कार्रवाई की है। यहां रामप्रसाद राम के आंगन से होकर बिगन मियां के घर की नाली का पानी निकल रहा था। रामप्रसाद राम ने बिगन को नाली अपनी जमीन में निकलाने को कहा था। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के विवाद हो गया। बाद में मामला थाना तक जा पहुंचा। थाना प्रभारी से शिकायत की गयी तो उल्टे शिकायतकर्ता व उसके बेटे को जेल भेज दिया। कहा कि थाना प्रभारी पूरी तरह से एक पक्षीय काम कर रहे हैं। बंदुआ में यज्ञ के बाद झंडा उखाड़ने के लिए थाना प्रभारी ने ही लोगों को उकसाया था, जिससे दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। कहा कि सदर प्रखंड के सुआ-कौड़िया गांव में सरकार द्वारा जलमीनार स्वीकृत किया गया था। बीडीओ ने मुखिया की मिलीभगत से जलमीनार नहीं बनाकर हैंडपंप में मोटर लगाकर खानापूर्ति कर सरकारी राशि की बंदरबांट कर ली है। मौके पर माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव, अजय तिवारी, लुड्डू खान सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी