कर्मी मनमानी नहीं, समय का करें पालन

ऊंटारी रोड : ऊंटारी रोडख् प्रखंड 20 सूत्री की बैठक मंगलवार को प्रखंड सभागार कक्ष में हुई। इसकी अध

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 06:40 PM (IST)
कर्मी मनमानी नहीं, समय का करें पालन
कर्मी मनमानी नहीं, समय का करें पालन

ऊंटारी रोड : ऊंटारी रोडख् प्रखंड 20 सूत्री की बैठक मंगलवार को प्रखंड सभागार कक्ष में हुई। इसकी अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र शर्मा व संचालन प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विवेकानंद पटेल ने किया। बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड कार्यालय के कर्मी ससमय कार्य पर नहीं पहुंच रहे हैं। इस कारण कार्य में परेशानी हो रही है।

उन्होंने कहा कि सहायक राकेश कुमार को छोड़ सभी कर्मी 11 बजे पहुंचकर दो बजे कार्यालय से भाग जाते हैं। अध्यक्षता ने कहा कि मनमानी नहीं चलेगी। सरकारी कार्य को ससमय पूरा करने के लिए कर्मियों की ससमय कार्यालय में उपस्थिति आवश्यक है। आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहने की शिकायत पर पर्यवेक्षिका छाया कुमारी ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की बात कही। लहरबंजारी आंगनबाड़ी केंद्र टू एक वर्ष से बंद रहने का मामला उठा। पर्यवेक्षिका ने शिकायत पर कार्रवाई की बात कही। 20 सूत्री सदस्य अर्जुन शर्मा ने बैठक के प्रति पदाधिकारियों की उदासीनता का मामला उठाया। कहा कि इस बैठक को पदाधिकारी महत्व नहीं देते हैं। सतबहिनी की विश्वकर्मा समूह डीलर द्वारा मनमानी का मामला उठा। बैठक में सहकारिता पदाधिकारी उग्रनाथ बड़ाईक ने बताया कि कृषि जागरूकता कार्यक्रम के तहत बीमा के लिए 74 का आवेदन आया है। इसमें 38 लोगों का भूमि रसीद सही नहीं है। बताया कि 36 लोगों फसल बीमा हो गया है। वनांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव ने केसीसी के संबंध में बताया कि आरएम कार्यालय से अभी बजट नहीं आया है। बजट मिलने के बाद ही ऋण स्वीकृति का काम किया जाएगा। बैठक में प्रभारी बीपीओ अमीत कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उमाशंकर ¨सह, जेई रंजीत रजक, पीएचइडी के लोको कुमार, बीएओ जयप्रकाश राम, एलइओ मनोरमा कुमारी, सांसद प्रतिनिधि राजाराम मेहता, सदस्य रामप्रसाद ¨सह, सुरेश राम, श्रीकांत मेहता, उपमुखिया प्रमोद चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी