संकुलस्तर पर कापी का मूल्यांकन कार्य शुरू

लेस्लीगंज: प्रखंड के सभी विद्यालयों में स्कूली बच्चों की हुई परीक्षा के मूल्यांकन का कार्य संकुल स्त

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 04:59 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 04:59 PM (IST)
संकुलस्तर पर कापी का मूल्यांकन कार्य शुरू
संकुलस्तर पर कापी का मूल्यांकन कार्य शुरू

लेस्लीगंज: प्रखंड के सभी विद्यालयों में स्कूली बच्चों की हुई परीक्षा के मूल्यांकन का कार्य संकुल स्तर पर मंगलवार से प्रारंभ हो गया। परीक्षा में वीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को पुन: दो दिन के लिए सभी संकुल में प्रतिनियोजित किया गया है। संबंधित संकुल के संकुल साधनसेवियों ने शिक्षकों के बीच मूल्यांकन के लिए कापी का वितरण किया। प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र कठौंधा, कुंदरी, लेस्लीगंज, मुंदरिया, ओरिया, भकासी, धनगांव, चौरा आदि जगहों पर मूल्यांकन का कार्य किया गया। बीईईओ अर¨वदा कुमारी व बीपीओ राजीव रंजन ¨सह ने बताया कि कापी का मूल्यांकन कार्य बुधवार तक चलेगा। इसके उपरांत सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक 30 मार्च को विद्यालय में ग्रेड कार्ड तैयार कर बच्चों के बीच वितरण करेंगे। ग्रेड कार्ड का समेकन प्रपत्र संबंधित संकुल संसाधन केंद्र एवं प्रखंड संसाधन केंद्र को उपलब्ध कराएंगे। इसका साफ्ट एवं हार्ड कापी जिला कार्यालय को भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी