दो की जगह साढ़े बारह बजे ही स्कूल बंद

सगालिम : पांकी प्रखंड के सलगस उर्दू विद्यालय समय से पूर्व ही बंद हो गया। पत्रकारों की टीम दिन के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 06:37 PM (IST)
दो की जगह साढ़े बारह बजे ही स्कूल बंद
दो की जगह साढ़े बारह बजे ही स्कूल बंद

सगालिम : पांकी प्रखंड के सलगस उर्दू विद्यालय समय से पूर्व ही बंद हो गया। पत्रकारों की टीम दिन के साढ़े बारह बजे स्कूल में गए, तो स्कूल में ताले लटके पाया। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक स्कूल बंद कर घर चल गए हैं। लोगों ने बताया कि स्कूल हमेशा समय से पहले बंद हो जाता है। सबसे बड़ी बात यह है कि परीक्षा के दिन भी स्कूल समय से पहले बंद हो गया। बच्चे परीक्षा कम समय में कैसे लिखे होंगे। सलगस स्कूल तो एक बानगी है। पांकी के अधिकांश स्कूल समय से एक-डेढ़ घंटे पहले ही बंद हो जाता है। शिकायत के बाद भी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। पिछले दिनों आयोग के निरीक्षण में भी समय से पूर्व सरैया स्कूल बंद मिला था। आयोग के आदेश के बाद भी अधिकारी इस पर सुधार नहीं ला रहे है। इस संबंध में पूछे जाने पर सलगस उर्दू स्कूल के शिक्षक ने बताया कि अभी तुरंत स्कूल बंद कर पांकी बीआरसी आए हैं।

chat bot
आपका साथी