बच्चों को दी गई ट्रैफिक नियमों की जानकारी

मोहम्मदगंज : मोहम्मदगंज थाना पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को स्थानीय स्तरोन्नत उच्च

By Edited By: Publish:Wed, 11 Jan 2017 04:53 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jan 2017 04:53 PM (IST)
बच्चों को दी गई  ट्रैफिक नियमों की जानकारी

मोहम्मदगंज : मोहम्मदगंज थाना पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को स्थानीय स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के बच्चों के बीच ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर थाना प्रभारी बीरेंद्र पासवान ने सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी स्कूली बच्चों को दी। बच्चों को ट्रैफिक नियमों से अवगत कराया। कहा कि मोटरसाइकिल पर हेलमेट लगाकर चलें। साथ में गाड़ियों के कागजात, व लाइसेंस भी साथ लेकर चलें। उन्होंने बच्चों से कहा कम उम्र वाहन चलाना कानून जुर्म है। टै्रफिक संबंधित जानकारियों से बच्चे अपने घर व पड़ोस के लोगों को अवगत कराएं। कहा कि क्षेत्र के सभी विद्यालयों व अन्य स्थानों यह जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। वाहन चे¨कग अभियान भी लगातार जारी रहेगा। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अभियान में विद्यालय के शिक्षक राकेश ¨सह, सत्येंद्र कुमार, रामनारायण राम के अलावा काफी संख्या में बच्चे व पुलिस जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी