पोल पर चढ़े बिजली मिस्त्री की करंट से मौत

हुसैनाबाद : नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में गुलबाग स्टेडियम के पास 11 हजार वोल्ट के तार को ठीक कर

By Edited By: Publish:Tue, 10 Jan 2017 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 10 Jan 2017 06:54 PM (IST)
पोल पर चढ़े बिजली मिस्त्री की करंट से मौत

हुसैनाबाद : नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में गुलबाग स्टेडियम के पास 11 हजार वोल्ट के तार को ठीक करने के क्रम में अचानक करंट आ गई। इससे पोल पर काम कर रहे बिजली मिस्त्री लल्लू ¨सह की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। शव देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण जाम हो गए। मृतक बिजली मिस्त्री के शव को तार से उतारने के लिए ग्रामीण जुटे रहे। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेने का प्रयास किया गया। बावजूद पदाधिकारी से बात नहीं हो पाई। ऐसे में अनुमंडल क्षेत्र के सभी बिजली मिस्त्री हड़ताल पर हैं। इसी दौरान ही बिजली मिस्त्री ने 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार में फोल्ट बनाने का काम कर रहा था। इधर बिजली मिस्त्री की मौत के बाद हुसैनाबाद के कई लोगों ने विभाग से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी