खाद्यान्न नहीं मिलने से लाभुकों का हंगामा

संसू, विश्रामपुर, पलामू : विश्रामपुर प्रखंड के सिगसिगी पंचायत स्थित लोहरदगा गांव के कार्डधारियों ने

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 04:08 PM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 04:08 PM (IST)
खाद्यान्न नहीं मिलने से लाभुकों का हंगामा

संसू, विश्रामपुर, पलामू : विश्रामपुर प्रखंड के सिगसिगी पंचायत स्थित लोहरदगा गांव के कार्डधारियों ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ जमकर हंगामा किया। साथ ही पिछले चार महीने से खाद्यान्न व केरोसिन नहीं मिलने की बात कही। आक्रोशित महिला-पुरुष कार्डधारियों ने पीडीएस डीलर को घेरकर रखा। साथ ही डीलर के खिलाफ नारेबाजी की। सभी ग्रामीण डीलर को हटाने की मांग कर रहे थे। घेराव का नेतृत्व पंचायत के वार्ड सदस्य राजेश राम व बबिता देवी ने संयुक्त रुप से किया। सभी विश्रामपुर बीडीओ विनय कुमार व एमओ रवींद्र कुमार ¨सह को स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। लाभुकों में अधिकांश गरीब तबके के पीला कार्डधारी थे। बीडीओ व एमओ ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर डीलर के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी