32 स्कूलों में खुलेगा लीगल लिटरेसी क्लब

मेदिनीनगर : पलामू जिला के 32 उच्च विद्यालय, प्लस टू उवि व कस्तूरबा विद्यालय में लीगल लिटरेसी क्लब

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 05:41 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 05:41 PM (IST)
32 स्कूलों में खुलेगा लीगल लिटरेसी क्लब

मेदिनीनगर : पलामू जिला के 32 उच्च विद्यालय, प्लस टू उवि व कस्तूरबा विद्यालय में लीगल लिटरेसी क्लब खोला जाएगा। प्रत्येक स्कूल के 25 बच्चों का इसका सदस्य बनाया जाएगा। इनके माध्यम से ग्रामीणों में कानूनी जागरूकता लाई जाएगी। उक्त बातें पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सिविल जज प्रफुल्ल कुमार ने कही। वे गुरुवार को जिला स्कूल परिसर स्थित आरएमएसए में आयोजित उवि स्तरीय प्रधानाध्यापकों की बैठक में बोल रहे थे। कहा कि कानूनी साक्षरता लाने के उद्देश्य से झालसा के दिशा-निर्देश पर विद्यालयों में लीगल लिटरेसी क्लब स्थापित किया जा रहा है। इसका शुभारंभ विश्व मानवाधिकार दिवस पर 10 दिसंबर को किया जाएगा। कहा कि लीगल लिटरेसी क्लब का उद्देश्य बच्चों को मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों का याद कराना है। उन्होने कहा कि लीगल लिटरेसी क्लब के लिए शिक्षा विभाग से 32 स्कूलों का प्रस्ताव है। इसी के तहत क्लब स्थापित हो रहा है। उन्होने कहा कि प्रत्येक स्कूल में रिसोर्स पर्सन के रूप में पैनल अधिवक्ता छात्रों को प्रशिक्षण देंगे। प्रत्येक विद्यालय में 25 छात्र प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण के लिए कुशल पीएलवी को भी विभिन्न विद्यालयों में भेजा जाएगा। मौके पर पलामू की डीईओ मीना कुमारी राय ने कहा कि चयनित बच्चों के माध्यम से गरीब व असहाय ग्रामीणों कानूनी मदद दिलाने को जागरूक करेंगे। 15 दिन में एक दिन रिसोर्स पर्सन विद्यालय में आकर ब कं को कानूनी जानकारी देंगे। कानूनी जागरूकता से ही लोग अपने अधिकार पा सकते हैं।

प्रधानाध्यापकों के बीच कानूनी पुस्तक वितरित

मेदिनीनगर : पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रफुल्ल कुमार ने 32 लीगल लिटरेसी क्लब के चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के बीच गुरुवार को कानूनी किताब का वितरण किया। प्रत्येक विद्यालय को झालसा से उपलब्ध कराए गए विभिन्न कानूनी पुस्तक विद्यालय में उपलब्ध रहेंगे। कोई भी छात्र-छात्रा पुस्तक पढ़कर कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बाक्स: बैठक में यह लोग हुए शामिल

लीगल लिटरेसी कल्ब गठन की हुई बैठक में जिला स्कूल के प्राचार्य महेंद्र प्रसाद ¨सह,गिरिवर के चंदबलि चौबे,जीएलए कालेज के सुरेद्र कुमार पांडेय,ब्राहमण उवि की पुष्पा कुजूर, ,लेस्लीगंज के अरशद हुसैन समेत गौरी शंकर दूबे,गुलाम नूर सरवर,हरिद्धार मेहता, सीताराम ¨सह, रानी कुमारी, फूलकुमारी, अंजू कुमारी, राखी मुक्ता, निरेन अमिता, नीलम कुमारी, किरण कुमारी, अनिमा कुमारी, रामदयाल कुशवाहा, काशीनाथ मिश्र, गोरखनाथ श्रीवास्तव, उमेश राम, अजीत कुमार, अनिल कुमार तिवारी, उदय दत्त मिश्रा, शाहिद अख्तर, नीरज कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, देवनाथ प्रसाद तांती, इग्नेसिया लकड़ा, रेणु कुमारी आदि शामिल थे।बाक्स:

chat bot
आपका साथी