शहीद की पत्नी व पिता को किया सम्मानित

मेदिनीनगर : कारगिल युद्ध में शहीद हुए युगंबर दीक्षित की पत्नी उषा दीक्षित, शहीदे प्रबोध महतो की प

By Edited By: Publish:Thu, 27 Oct 2016 10:21 PM (IST) Updated:Thu, 27 Oct 2016 10:21 PM (IST)
शहीद की पत्नी व पिता को किया सम्मानित

मेदिनीनगर : कारगिल युद्ध में शहीद हुए युगंबर दीक्षित की पत्नी उषा दीक्षित, शहीदे प्रबोध महतो की पत्नी सुष्पम देवी व फ्लाइट लेफ्टिनेंट मनु अखौरी के पिता कर्नल संजय अखौरी आदि को शॉल ओढ़ा कर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल देशभक्ति व राष्ट्रप्रेम से सराबोर रहा। दरअसल, गुकपवार को देश की सीमा उड़ी में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में स्थानीय कन्नी राम चौक स्थित जेनिथ फ्यूचर पब्लिक स्कूल में समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों के अंदर देश के प्रति सम्मान का भाव जगाया। इससे पूर्व भूतपूर्व कर्नल संजय ¨सह, संजय अखौरी, ब्रजेश शुक्ला, अजय श्रीवास्तव व गुड्डू खान आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का आगाज किया। स्कूल के प्राचार्य अजय श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी सुरक्षा, सुख, चैन और शांति के लिए देश के जवान सीमा पर तैनात हैं। ऐसे वीर सपूतों के परिजनों को सम्मानित करना और शहीदों को याद करना विद्यालय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने घोषणा किया कि कोई ऐसे शहीद का परिवार या उनके बच्चे अगर जेनिथ फ्यूचर स्कूल में पढ़ने का इच्छुक है तो शहीदों के बच्चों को प्रथम से दसवीं तक निशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। इसका संचालन वंदना ¨सह व मोहित वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर चंदा सिन्हा, पूजा गुप्ता, शोभना सिन्हा, रीतिका वर्मा, सुदामा प्रसाद, मनोज वर्मा, प्रमोद पांडेय व सरिता देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी