पांकी में 48 घंटो से ब्लैक आउट

संसू, सगालीम, पलामू: बिजली विभाग के लापरवाही के कारण आए दिन पांकी वासियों को बिजली की समस्या से द

By Edited By: Publish:Tue, 23 Aug 2016 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 23 Aug 2016 06:20 PM (IST)
पांकी में 48 घंटो से ब्लैक आउट

संसू, सगालीम, पलामू: बिजली विभाग के लापरवाही के कारण आए दिन पांकी वासियों को बिजली की समस्या से दो चार होना पड़ता है। पिछले 48 घंटों से पांकी, सगालीम, कोनवाई, परसिया, रन्नेभरी, तेतराई सहित पांकी व तरहसी प्रखंड के पूरे क्षेत्र में बिजली गुल है। उपभोक्ताओं का कहना है कि फाल्ट होने पर बिजली विभाग के कर्मी बिजली काट देते है। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। कई बार उपभोक्ताओं ने विभाग के कर्मियो की लापरवाही व मनमानी करने की शिकायत बिजली विभाग के जीएम से कर चुके हैं। इसके बावजूद उनपर कोई कार्रवाई नहीं होती है। इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। पिछले दिनों भी चार दिनों तक बिजली काट दी गई थी। विधायक के पहल के बाद बिजली प्रारंभ हो सकी। एक दिन के बाद ही पुन: बिजली काट दी गई। उपभोक्ताओं ने विभाग से बिजली सेवा बहाल करने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर उपभोक्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी