अधूरे इंदिरा आवास को शीघ्र करें पूरा : डीडीसी

संसू, लेस्लीगंज पलामू : उप विकास आयुक्त रविशंकर वर्मा बुधवार को लेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचे। यह

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 05:55 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 05:55 PM (IST)
अधूरे इंदिरा आवास को शीघ्र करें पूरा : डीडीसी

संसू, लेस्लीगंज पलामू : उप विकास आयुक्त रविशंकर वर्मा बुधवार को लेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने विकास योजनाओं की प्रगति संबंधित समीक्षा की। मौके पर बीडीओ र¨वद्र कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का एमआईएस इंट्री कराने, अपूर्ण इंदिरा आवास को यथाशीघ्र पूर्ण कराने, मनरेगा योजना मे बैंक खाता कलेक्शन एवं उसका इंट्री, मजदूरों का आधार कलेक्शन सह इंट्री कराने का निर्देश दिया। उन्होंने आईएचएचएल के तहत चयनित पंचायत चौरा व रजहारा में शौचालय निर्माण को तीव्र गति से पूरा कराने को कहा। साथ ही पुरानी योजनाओं को बंद करने का भी निर्देश दिया। मौके पर परियोजना सहायक पंकज कुमार, कम्प्यूटर सहायक अमित कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी