नेहरू युवा केंद्र की गतिविधियों की जांच की मांग

मेदिनीनगर। नेहरू युवा केन्द्र में कागजी कार्यक्रमों के आधार पर बीस लाख रुपये का घपला किया गया है। यह

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 09:20 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 09:20 PM (IST)
नेहरू युवा केंद्र की गतिविधियों की जांच की मांग

मेदिनीनगर। नेहरू युवा केन्द्र में कागजी कार्यक्रमों के आधार पर बीस लाख रुपये का घपला किया गया है। यह मामला सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गयी सूचना के बाद सामने आया है। इसे लेकर सदर प्रखंड एनवाईके के राष्ट्रीय युवा कोर अभिषेक कुमार शुक्ला ने उपायुक्त को आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने बताया है कि नेहरू युवा केन्द्र भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय का एक अंग है। इस संस्था ने बगैर कार्यक्रम कराए राशि की निकासी कर लिया है। जबकि योजना अनुसार प्रखंडों में कार्यक्रम नहीं किया गया है। मांगी गई सूचना के जवाब में जो जानकारी उपलब्ध करायी गयी है उसमें जो खर्च और समय बताया गया है वह अधिकतर फर्जी है। ज्ञापन में केंद्र की संपूर्ण गतिविधियों की जांच कराने का आग्रह किया है। इधर, पूर्व मंत्री कृष्णानंद त्रिपाठी मंगलवार को पलामू के उपायुक्त से मिलकर जिले में चल रही योजनाओं की जानकारी लिया है। इसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन व सरयू एक्शन प्लान के तहत कराये जा रहे इंदिरा आवास निर्माण समेत किसानों को दी जा रही सूखा राहत राशि के वितरण की जानकारी ली। पूर्व मंत्री ने उपायुक्त से कहा कि पिछले वर्ष जिले में हुए सुखाड़ से प्रभावित किसानों को राहत के लिए सरकार से 74 करोड़ रुपया जिले को प्राप्त हुआ है। जिसका वितरण अब तक नहीं किया गया है। इस पर उपायुक्त ने बताया कि अबतक 25 हजार किसानों के बीच 10 करोड़ रूपये का वितरण किया गया है।

chat bot
आपका साथी