शराब निर्माण में दो पर मामला दर्ज

पलामू : सतबरवा प्रखंड में शराब बंद कराने को लेकर आंदोलित महिलाओं ने कमर कस लिया है। बुधवार की देर शा

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 06:12 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 06:12 PM (IST)
शराब निर्माण में दो पर मामला दर्ज

पलामू : सतबरवा प्रखंड में शराब बंद कराने को लेकर आंदोलित महिलाओं ने कमर कस लिया है। बुधवार की देर शाम सतबरवा ओपी में उत्पाद विभाग सब इंस्पेक्टर संजय कुमार के समक्ष आजीविका मिशन की सीएफ प्रभावती देवी, शारदा देवी व ज्ञानेश्वर राम ने शराब बनाने वाले दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें मेलाटांड निवासी शराब करोबारी राजकुमार राम के पुत्र प्रदीप राम व चंपा कुवंर का नाम शामिल हैं। मालूम हो कि बुधवार को शराब व शराब बनाने का सामान भारी मात्रा में महिलाओं ने सतबरवा पुलिस के समक्ष बरामद कराया था। इधर सतबरवा में चर्चा है कि यहां बड़े पैमाने पर शराब बना कर दूसरे जिले व बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में सप्लाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार सभी आरोपी फरार बताए जाते हैं।

chat bot
आपका साथी