बातचीत होने के बाद भी नहीं निकला निष्कर्ष

मेदिनीनगर : नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय से संचालित गढ़वा स्थित एसएसजेएसएन कॉलेज के प्रधान सहायक के

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 10:32 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 10:32 PM (IST)
बातचीत होने के बाद भी नहीं निकला निष्कर्ष

मेदिनीनगर : नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय से संचालित गढ़वा स्थित एसएसजेएसएन कॉलेज के प्रधान सहायक के पद को लेकर चल रहा विवाद अब भी जारी है। नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय से गठित जांच कमेटी ने गढ़वा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भागवत राम व सहायक राम विजय ठाकुर के साथ बैठक की। इस दौरान राम विजय ठाकुर के दस्तावेजों की जांच की गई। काफी देर तक हुई बैठक के बावजूद अब तक निष्कर्ष नहीं निकल सका है। इस कड़ी में अब एसएसजेएसएन कॉलेज के पूर्व प्रधान सहायक से भी बातचीत की जाएगी। मालूम हो कि सहायक राम विजय ठाकुर प्रोन्नति के मामले को लेकर 17 मई को एनपी विवि परिसर में धरना पर बैठ गए थे। उनका कहना था कि वे कालेज में सबसे वरीय हैं और वरीयता के आधार पर उन्हे कालेज का प्रधान सहायक बनाया जाए। हालांकि फिलहाल अवध किशोर ¨सह प्रधान सहायक के पद पर कार्य कर रहे हैं। अवध किशोर ¨सह प्रधान सहायक के पद कार्य ऐसे ही कार्य कर रहे हैं। हालांकि उनकी अधिसूचना जारी नहीं किया गया है।

बताया गया था कि 25 मई को एसएसजेएसएन कालेज के प्राचार्य डॉ. भागवत राम व राम विजय ठाकुर को दस्तावेज के साथ बुलाया गया है। इसी आलोक में बुधवार को प्रति कुलपति प्रो. विजय ¨सह, कुलसचिव डॉ. अमर ¨सह आदि ने दस्तावेज की तहकीकात की। कुलसचिव डॉ. अमर ¨सह ने बताया कि इसका अब तक निष्कर्ष नहीं निकल सका है। अब पूर्व प्रधान सहायक से बातचीत की जाएगी।

chat bot
आपका साथी