यूजी-पीजी की परीक्षा का कार्यक्रम बदला

मेदिनीनगर : नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय से संचालित स्नातक पार्ट टू व स्नातकोतर पार्ट वन की निर्धार

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 06:49 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 06:49 PM (IST)
यूजी-पीजी की परीक्षा का कार्यक्रम बदला

मेदिनीनगर : नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय से संचालित स्नातक पार्ट टू व स्नातकोतर पार्ट वन की निर्धारित परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। चार मई से आहूत बीए, बीएससी व बीकाम पार्ट टू की परीक्षा अब नौ मई से शुरू होगी। इसके लिए सुबह 7.30 से 10.30 बजे तक का समय निर्धारित है। इसी तरह 13 मई से आहूत एमए, एमएससी व एमकाम पार्ट वन की परीक्षा 20 मई से शुरू होगी। 12 बजे से तीन बजे तक परीक्षा संचालित होगी।

यह जानकारी नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा विजय कुमार प्रसाद ने दी है। बताया है कि यूजी व पीजी का परीक्षा प्रोग्राम एनपी विवि के आफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसके अलावा तमाम परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र भी संबंधित कालेजों को ऑनलाइन भेज दिया गया है। यूजर आइडी के सहारे कालेज प्रबंधन प्रवेश पत्र को डाउनलोड करेंगे। उन्होंने बताया कि मौसम के मद्देनजर परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। इधर, स्नातकोत्तर पार्ट वन परीक्षा फार्म भरने की तिथि निर्धारित कर दी गई है। 30 अप्रैल से सात मई तक बिना विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा होगा। वहीं आठ से 10 मई तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म जमा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी