नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की गहनता से करें जांच

मेदिनीनगर : शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के क्रम में काउंस¨लग के दौरान प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान ज

By Edited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 06:38 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 06:38 PM (IST)
नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की गहनता से करें जांच

मेदिनीनगर : शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के क्रम में काउंस¨लग के दौरान प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान जाली शैक्षणिक प्रमाण पत्र पाए जाने से विभाग के कान खड़े हो गए हैं। कई जिलों में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र जाली पाए गए हैं। इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने नया निर्देश जारी किया है। उन्होंने राज्य के सभी डीएसई को पत्र जारी किया है। यह पत्र 27 नवंबर शुक्रवार को पलामू के डीएसई कार्यालय को प्राप्त हुआ है। इसमें आदेश दिया है कि नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्र को गहनतापूर्वक व व्यापक रूप से जांच की जाए। कहा है कि भविष्य में शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर इसकी जवाबदेही संबंधित जांच पदाधिकारी की होगी। कहा है कि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के क्रम में प्रमाण पत्रों की जांच गहनतापूर्वक करने व सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया था। इस बाबत पत्रांक 2399 तिथि 8 अक्टूबर 2015 व पत्रांक 2435 तिथि 14 अक्टूबर 2015 को सभी उपायुक्त को पत्र निर्गत किया गया था। बावजूद शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जा रहे हैं। उन्होंने इसमें सावधानी बरतने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी