कार्तिक पूर्णिमा पर सोन नदी में उमड़े श्रद्धालु

हुसैनाबाद : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के सोन नदी व कोयल नदी के तटवर्ती घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 07:40 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 07:40 PM (IST)
कार्तिक पूर्णिमा पर सोन नदी में उमड़े श्रद्धालु

हुसैनाबाद : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के सोन नदी व कोयल नदी के तटवर्ती घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। बुधवार की सुबह चार बजे से ही महिला पुरूष अपने-अपने गांव क्षेत्र से सोन व कोयल नदी घाटों पर स्नान कर गंगा मईया को जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने स्थानीय शिव मंदिर के अलावा सभी मंदिरों में पूजा अर्चना भी की। दंगवार स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण, देवरी स्थित शिव मंदिर प्रांगण, पंसा स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण, मोहम्मदगंज स्थित भीम बराज, शिव मंदिर के अलावा कबरा गांव स्थित सोन नदी के बीचो बीच स्थित देवाशीष महादेव के शिव¨लग पर भक्तों ने जलाभिषेक के साथ दुग्ध स्नान कराया। सभी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हर-हर महादेव व ओम नम: शिवाय की जयकारे के साथ भक्त पूजा अर्चना करते देखे गए।

इधर हैदरनगर बड़ा शिवाला के अलावा हैदरनगर देवी धाम परिसर में भी भक्तों ने हैदरनगर देवी मां की जयकारे के साथ भक्तों ने पूजा की। मंदिर के पूजारी त्यागी जी महाराज की देख-रेख में कई ब्राह्मणों ने सत्यनारायण भगवान की कथा बांचते दिखे। कथा व पूजा में महिलाओं व युवतियों की लंबी कतार दिखी।

chat bot
आपका साथी