सुरक्षा के लिए हर व्यक्ति का बीमा जरूरी

मेदिनीनगर : भारतीय जीवन बीमा निगम समाज के हर लोगों को निवेश के साथ सुरक्षा प्रदान करता है। घर व परिव

By Edited By: Publish:Wed, 02 Sep 2015 05:24 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2015 05:24 PM (IST)
सुरक्षा के लिए हर व्यक्ति का बीमा जरूरी

मेदिनीनगर : भारतीय जीवन बीमा निगम समाज के हर लोगों को निवेश के साथ सुरक्षा प्रदान करता है। घर व परिवार के लोग जहां कब्र तक ही साथ देते हैं लेकिन जीवन बीमा निगम व्यक्ति को मरने के बाद भी सहयोग करता है। उक्त बाते पलामू जिला परिषद के उपाध्यक्ष विनोद ¨सह ने मंगलवार को कही। कहा कि बेहतर सेवा देकर लोगों का निगम के प्रति विश्वास को और भी अधिक मजबूत किया जा सकता है।

इससे पूर्व संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक प्रभुदास खाखा व संचालन एओ राकेश कुमार ने किया। मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि वनांचल ग्रामीण बैंक के आरएम एसके ¨सह उपस्थित थे। बीएम श्री खाखा ने कहा कि जीवन बीमा निगम अपने 60वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है।

उन्होंने बताया कि 1956 में निगम का राष्ट्रीयकरण किया गया था। इसकी दो हजार शाखाएं हैं, वही नौ हजार सेटेलाइट शाखाएं काम कर रही है। कहा कि आज निजी बैंकों द्वारा भी कई तरह के प्रलोभन देकर बीमा का काम किया जा रहा है। बावजूद इसके जीवन बीमा निगम के प्रति लोगों का विश्वास कायम है। इस मौके पर एबीएम संजय अम्बष्ठ, राजीव ¨सह, सुबोध कुमार, नसीम अहमद, प्रसन्नजीत दास गुप्ता, मुखदेव, रामप्रवेश सहित कई बीमाकर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी