नियुक्ति की मांग को ले सासद-विधायक से मिलेगा मोर्चा

मेदिनीनगर : पलामू में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा की तिथि निर्धारित कर

By Edited By: Publish:Sun, 19 Apr 2015 10:41 PM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2015 10:41 PM (IST)
नियुक्ति की मांग को ले सासद-विधायक से मिलेगा मोर्चा

मेदिनीनगर : पलामू में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा की तिथि निर्धारित कराने की माग को ले सांसद व विधायक से मुलाकात किया जाएगा। उक्त आशय का निर्णय रविवार को बेरोजगार संघर्ष मोर्चा की आयोजित बैठक में लिया गया। कचहरी परिसर के ताइद शेड में आयोजित बैठक की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने की। निर्णय लिया गया कि 24 अप्रैल को पलामू के सासद वीडीराम व छतरपुर विधायक राधा कृष्ण किशोर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दौरान नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा की तिथि निर्धारित कराने की माग को ले चल रहे आंदोलन की समीक्षा हुई। उदय राम ने कहा कि जब तक कर्मचारियों की नियुक्ति जिला प्रशासन नहीं करा देता तब तक आदोलन चलता रहेगा। कहा कि विधि सचिव सह परामर्शी के मंतव्य के आधार पर कोडरमा, खूंटी, हजारीबाग, दुमका, लोहरदगा व राची में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। बावजूद पलामू के उपायुक्त विधि सचिव सह परामर्शी के मंतव्य को नहीं मान रहे हैं।

पलामू जिला प्रशासन की तानाशाही रवैये के कारण लिखित परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं हो पा रही है। बैठक में उमेश कुमार शुक्ला, मोहम्मद अंसारी, राधा मोहन सिंह, दुखी राम, धर्मदेव राम, बिहारी राम, रमेश विश्वकर्मा, मनोज कुमार राम, पैरू राम, अजय कुमार राम, अरविंद कुमार, नंद कुमार पांडेय, राजू प्रसाद, राजेंद्र महतो व मतीन अहमद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी