कर्मचारी हित में काम नहीं कर रही है सरकार : पाराशर

मेदिनीनगर : केंद्र सरकार कर्मचारियों के हित में कार्य नहीं कर रही है। गत माह पेश किए गए बजट से यह सा

By Edited By: Publish:Sun, 22 Mar 2015 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 22 Mar 2015 11:01 PM (IST)
कर्मचारी हित में काम नहीं कर रही है सरकार : पाराशर

मेदिनीनगर : केंद्र सरकार कर्मचारियों के हित में कार्य नहीं कर रही है। गत माह पेश किए गए बजट से यह साफ हो गया है। कर्मचारी विरोधी नीति का कर्मचारी हमेशा विरोध करते रहेंगे। उक्त बातें अखिल भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ ग्रुप सी के प्रदेश सचिव आरएन पाराशर ने कही। वे रविवार को स्थानीय अग्रसेन भवन में आयोजित महासंघ के ग्रुप सी का दो दिवसीय खुला अधिवेशन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

इससे पहले श्री पाराशर, स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया व अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर अधिवेशन का उद्घाटन किया। इसकी अध्यक्षता पलामू जिला सचिव उमाशंकर शर्मा भट्ट व संचालन सुभाष पांडेय ने किया। विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि डाक विभाग जन-जन से जुड़ा हुआ है। डाक विभाग के कर्मचारी हर दिन सैकड़ों लोगों की समस्या का समाधान निकालते हैं। अधिवेशन को रांची के डाक अधीक्षक केबी सिंह, पलामू के डाक अधीक्षक सत्यनारायण सिंह, रांची से आए अरूण कुमार झा व भानु प्रताप देव आदि ने भी संबोधित किया।

मौके पर विरेंद्र राम, गणेश मेहता, सुधीर कुमार सिंह, रणविजय सिंह, गिरिवर सिंह कुशवाहा, कैलाश ठाकुर समेत बड़ी संख्या में महासंघ के लोग उपस्थित थे। दूसरे दिन सोमवार को महासंघ के ग्रुप सी का चुनाव किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी