सभी मार्गो पर प्रतिनियुक्त रहेंगे गश्ती दल

मेदिनीनगर : विधानसभा चुनाव 2014 को लेकर स्थानीय बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र तक पहुंचने वाले सभी

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 10:40 PM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 10:40 PM (IST)
सभी मार्गो पर प्रतिनियुक्त रहेंगे गश्ती दल

मेदिनीनगर : विधानसभा चुनाव 2014 को लेकर स्थानीय बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र तक पहुंचने वाले सभी मार्गो पर सुरक्षा बलों के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे। उक्त आशय की जानकारी उप विकास आयुक्त विंदेश्वरी ततमा ने दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शांति व निष्पक्षता के साथ मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए कृतसंकल्पित है। इसे लेकर सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। स्थानीय रेड़मा चौक से बैरिया मोड़ तक प्रथम गश्ती दल की तैनाती रहेगी। इसी तरह द्वितीय गश्ती दल को छहमुहान, बस स्टैंड होते हुए जेलहाता सूदना रेलवे क्रासिंग से बैरिया मोड़ तक, तीसरे गश्ती दल को रेड़मा चौक से छहमुहान होते पुलिस केंद्र से बीसफुटा पुल तक तथा चौथे गश्ती दल को टीवी टावर चौक से बैरिया चौक तक तैनात किया गया है। आगामी 23 दिसंबर से मतगणना कार्य सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा। मतगणना के लिए ब्रजगृह को सुबह सात बजे प्रेक्षक, अभ्यर्थी व निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में खोला जाएगा।

मतगणना कार्य का पूर्वाभ्यास 22 दिसंबर को एक बजे दिन में किया जाएगा। मतगणना परिसर मे मोबाइल फोन व धुम्रपान प्रतिबंधित है। प्रत्येक विधानसभा के गणना टेबल पर एक-एक सुपरवाइजर, सहायक व माइक्रो आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। मौके पर एडीएम लालचंद डाडेल, डीपीआरओ देवेंद्र नाथ भादुड़ी व उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय उपस्थित थे।

मतगणना केंद्र के रास्ते में रहेगी नो इंट्री

हाउसिंग कॉलोनी मैदान में खड़े होंगे वाहन

मेदिनीनगर : मतगणना को लेकर आगामी 23 दिसंबर को बाइपास रोड या बैरिया स्थित बाजार समिति के सभी पहुंच पथों पर सभी तरह के वाहनों का प्रवेश नहीं हो सकेगा। इसे लेकर पांकी व लातेहार की ओर से आ रही औरंगाबाद की ओर जाने वाली सभी वाहन छह मुहान, शहर थाना व पुलिस केंद्र होकर बीसफुटा पुल होकर निकल जाएगी। ठीक इसी प्रकार औरंगाबाद की ओर से आने वाली वाहनों को सदर थाना मोड़ से टीवी टावर की पीछे होते हुए बैरिया चौक पर निकाला जाएगा। वहां से होते हुए सभी वाहन रेड़मा चौक तक आएगी। प्रशासन मतगणना समाप्ति के बाद विजय जुलूस निकालने के संभावना के मद्देनजर एहतियातन इंतजाम में लग गया है।

जानकारी के अनुसार निकलने वाले विजय जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के प्रभार में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे। अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था लालचंद डाडेल को मतगणना केंद्र पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरीय प्रभारी बनाया गया है। इनके साथ पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी