पुलिस के नाम पर 50 हजार की लूट

संसू, सगालीम, पलामू : वाहन जांच के दौरान मंगलवार को किशुनपुर-तरहसी मुख्य पथ पर उफरो नदी के पास अपने

By Edited By: Publish:Mon, 17 Nov 2014 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 17 Nov 2014 10:47 PM (IST)
पुलिस के नाम पर 50 हजार की लूट

संसू, सगालीम, पलामू : वाहन जांच के दौरान मंगलवार को किशुनपुर-तरहसी मुख्य पथ पर उफरो नदी के पास अपने को किशुनपुर पिकेट प्रभारी बताकर एक मोटरसाइकिल सवार से 50 हजार रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि पांकी निवासी रंजीत सिंह 50 हजार रुपये लेकर अपने बाइक से सतौआ गांव जा रहा था। वह जमीन का बकाया पैसा देने के लिए बैंक से निकालकर किशुनपुर होते जा रहा था। इस दौरान उफरो नदी के पास पुलिस के वेश में चार-पांच लोग पहले से उपस्थित थे। वे रंजीत की गाड़ी को रोककर जांच करने लगे। इस दौरान रंजीत के पास 50 हजार रुपया मिलने पर रुपया जब्त कर किशुनपुर पिकेट बुलाया। कहा कि, रुपया जांच के बाद वापस कर दिया जाएगा। रंजीत किशुनपुर पिकेट पहुंचा तो वहां पुलिस ने किसी प्रकार की राशि जब्त होने से इनकार किया।

chat bot
आपका साथी