बिहार की तर्ज पर अति पिछड़ों को मिले आरक्षण : डा. प्रेम

मेदिनीनगर : झारखंड के अति पिछड़ों को बिहार की तर्ज पर आरक्षण मिलना चाहिए। उक्त बातें अखिल भारतवर्षीय

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 01:18 AM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 01:18 AM (IST)
बिहार की तर्ज पर अति पिछड़ों को मिले आरक्षण : डा. प्रेम

मेदिनीनगर : झारखंड के अति पिछड़ों को बिहार की तर्ज पर आरक्षण मिलना चाहिए। उक्त बातें अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मंत्री डा. प्रेम कुमार ने कही। वे रविवार को स्थानीय दुर्गा मंडप में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक में बोल रहे थे। कहा कि वे झारखंड में अति पिछड़ों को उनका हक दिलाकर रहेंगे। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से चंद्रवंशियों व अति पिछड़ों के उत्थान के लिए विशेष पैकेज देने की मांग की ।

प्रदेश अध्यक्ष सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए गांव से शहर तक लोगों को जोड़ा जाना चाहिए। कहा कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में चंद्रवंशियों व अति पिछड़ों के हित व सम्मान की बात जो राजनीतिक दल करेगा उसे करेगा। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चंद्रवंशी व संचालन झारखंड के प्रदेश युवा महामंत्री शैलेंद्र कुमार शैलु ने किया। इस अवसर पर रामनाथ चंद्रवंशी, दीपक कुमार, कुमार अर्जुन, प्रदेश महामंत्री इंद्रराज आनंद, हीरामणि चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में महासभा के लोग शामिल थे। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रामनाथ चंद्रवंशी को महासभा का राष्ट्रीय सचिव बनाने की घोषणा की।

chat bot
आपका साथी