अंधविश्वास के विरुद्ध चले व्यापक जागरूकता अभियान : दिलीप

मेदिनीनगर : अंधविश्वास के खास तौर पर ग्रामीण लोगों को जागरूक होना होगा। सांप के कांटे जाने पर झाड़-फ

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 10:58 PM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 10:58 PM (IST)
अंधविश्वास के विरुद्ध चले व्यापक जागरूकता अभियान : दिलीप

मेदिनीनगर : अंधविश्वास के खास तौर पर ग्रामीण लोगों को जागरूक होना होगा। सांप के कांटे जाने पर झाड़-फूंक नहीं बल्कि मेडिकल चिकित्सा देने की आवश्कता है। उक्त बाते युवा नेता दिलीप सिंह नामधारी ने कहीं। वे शनिवार को चैनपुर के मुसरमू में ग्रामीणों से मुखातिब थे।

मालूम हो कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान श्री नामधारी को पता चला कि सांप के काटे जाने के बाद झाड़- फूंक के चक्कर में सातवी कक्षा की एक छात्रा की मौत हा गई है। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए शोक-संतप्त परिवार को दिलासा दिया। कहा कि इंटरनेट के इस आधुनिक युग ओझा-गुणियों से इलाज कराना हमारे पिछड़ेपन को दर्शाता है। ग्रामीणों को चाहिए कि वे जागरूक होकर अपने बच्चों के इलाज एवं पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें। इससे ना सिर्फ सरकार की उनके विकास के लिए योजनाओं में बिचौलियों से बच सकेंगे, बल्कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे। मौके पर श्री नामधारी ने अपने पारिवारिक ट्रस्ट से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। इस अवसर पर उनके साथ गिरिवर प्रजापति, राकेश खाखा, हरि उरांव, प्रेमचन्द गुप्ता, महावीर साव, योगेंद्र प्रसाद, महेन्द्र चन्द्रवंशी, संजय पासवान, विनोद सिंह, शिवनाथ उरांव, इत्यादि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी