मंदिर से अष्टधातु शिवलिंग की चोरी

By Edited By: Publish:Mon, 15 Sep 2014 06:42 PM (IST) Updated:Mon, 15 Sep 2014 06:42 PM (IST)
मंदिर से अष्टधातु शिवलिंग की चोरी

संसू,पांडू, पलामू : पांडू प्रखंड मुख्यालय स्थित पांडू हनुमान मंदिर से अष्टधातु निर्मित शिवलिंग रविवार की रात चोरी हो गई। इसकी जानकारी सोमवार की सुबह मंदिर के पुजारी राजेश शुक्ला को हुई। वे सुबह जब मंदिर की साफ-सफाई करने पहुंचे तो देखा कि शिवलिंग गायब है। पुजारी ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। इसके बाद मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और हो हल्ला होने लगा। ग्रामीणों ने बताया कि सात वर्ष पूर्व भी हनुमान मंदिर से हनुमानजी का मुकुट व इसी वर्ष मंदिर परिसर से सोलर प्लेट की चोरी हो गई थी। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण मंदिर के पुजारी के साथ स्थानीय थाना पहुंचे और थाना में लिखित सूचना दी। साथ ही मंदिर में लगातार हो रही चोरी की जांच करने की मांग की। थाना प्रभारी केएन राम ने कहा कि यह काम शरारती व असामाजिक तत्वों का है। मामले की जांच होगी। क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी