छेछौरी मवि में बाल संसद का गठन

By Edited By: Publish:Mon, 25 Aug 2014 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 25 Aug 2014 07:56 PM (IST)
छेछौरी मवि में बाल संसद का गठन

पंडवा, पलामू : छेछौरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को बाल सासद का गठन किया गया। इसमें विवेक कुमार को बाल सासद अध्यक्ष, जीरामनी कुमारी को प्रधानमंत्री, प्रियाशु रंजन को उपप्रधानमंत्री बनाया गया। वहीं अभिषेक कुमार वर्मा को वित्त व अनुशासन, चंदन कुमार को शिक्षा व सास्कृतिक, सुषमा कुमारी को बागवानी व पर्यावरण, अंजू कुमारी को स्वास्थ्य एवं सफाई, गायत्री पूजा को खेल और पोषाहार मंत्री के रूप में चुनाव किया गया। साथ ही, पिंकी कुमारी को जल संसाधन, उर्तीमा कुमारी, आशा कुमारी, अनुराग रंजन, सुशील ठाकुर, रीतेश कुमार व चंद्रशेखर को क्रमश: विभागों का उप मंत्री बनाया गया है। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शशिरंजन महतो व संचालन प्रधानाध्यापक हीरा प्रसाद ने किया। मौके पर शिक्षक सत्येंद्र कुमार पाठक, नीलम कुमारी, मनोज कुमारी, निरंजन कुमार मेहता, कुमारी संगीता सिंह, अजीत कुमार मेहता, अफजल हुसैन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी