बायोटेक के विद्यार्थियों को मिला प्रमाण पत्र

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jul 2014 02:30 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jul 2014 02:30 AM (IST)
बायोटेक के विद्यार्थियों को मिला प्रमाण पत्र

मेदिनीनगर : स्थानीय रांची रोड रेड़मा स्थित आशी लाइफ केयर अस्पताल में सोमवार को प्रमाण पत्र वितरण के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बायोटेक प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। बताया गया कि इस प्रशिक्षण शिविर में डा राजीव रंजन ने स्थानीय जीएलए कॉलेज के बीएससी बायोटेक के छात्र-छात्राओं को चिकित्सा के अत्याधुनिक उपकरणों की विस्तृत जानकारी दी। इम्यूनोलॉजी का प्रशिक्षण डा वीरेंद्र प्रसाद ने दिया। इस दौरान अस्पताल के संचालक मनीष तिवारी व डा राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया। मौके पर अमितेष पांडेय, मो साकिर समेत प्रशिक्षण शिविर के निरीक्षक सोनू पांडेय आदि मौजूद थे। बता दें कि प्रशिक्षण शिविर पिछले 15 जून से 15 जुलाई तक चला।

chat bot
आपका साथी