नौडिहा क्षेत्र में पेयजल को ले भटक रहे लोग

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 11:44 PM (IST)
नौडिहा क्षेत्र में पेयजल को ले भटक रहे लोग

नौडिहा, पलामू : नौडिहा प्रखंड के विशुनपुर टोला टांड़ी पर न्यू प्राथमिक विद्यालय में चापाकल नहीं है। इस भीषण गर्मी में चापाकल नहीं होने से बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसका असर मध्याह्न भोजन पर भी पड़ रहा है। मध्याह्न भोजन के लिए माता समिति के लोगों को विद्यालय से एक किमी दूर टांड़ी पर स्थित एक कुआं से पानी लाना पड़ता है। उसी पानी से मध्याह्न भोजन बनता है और बच्चों को भी थोड़ा बहुत पीने के लिए पानी मिल पाता है। प्रधानाध्यापक संदीप कुमार ने बताया कि इस संबंध में विभाग को कई बार आवेदन दिया गया। बावजूद आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाल टोला व बढ़ईटोला में एक भी चापाकल नहीं है। इस कारण लोगों के समक्ष पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोगों को दूर से पानी लाना पड़ता है। इस संबंध में वार्ड सदस्य मदन सिंह ने कहा कि ग्रामीण भटकुआं का पानी पीते हैं। इसके सूख जाने पर झरना नदी व घोरवा नाला में चुंआड़ी खोदकर गंदा पानी घर लाते हैं और उसी को पीते हैं।

chat bot
आपका साथी