जिले के 1076 संदिग्धों की रिपोर्ट पेंडिग

आठ में तीन कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ पांच संक्रमितों का लैब भेजा गया स्वेब सैंपल संवाद सहयोगी मेदिनीनगर कोरोना संक्रमण से पलामू को मुक्त कराने की दिशा में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सक्रियता के साथ जुटा हुआ है। पलामू के आठ कोरोना संक्रमित मरीजों में तीन स्वस्थ हो चुके हैं। अब महज पांच मरीज ही पलामू में कोरोना संक्रमण के चपेट में हैं। उक्त पांच संक्रमित मरीजों का भी स्वेब सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है। लगातार दो बार निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद कोरोनामुक्त समझा जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 May 2020 06:57 PM (IST) Updated:Sat, 09 May 2020 06:57 PM (IST)
जिले के 1076 संदिग्धों की रिपोर्ट पेंडिग
जिले के 1076 संदिग्धों की रिपोर्ट पेंडिग

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर : कोरोना संक्रमण से पलामू को मुक्त कराने की दिशा में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सक्रियता के साथ जुटा हुआ है। पलामू के आठ कोरोना संक्रमित मरीजों में तीन स्वस्थ हो चुके हैं। अब महज पांच मरीज ही पलामू में कोरोना संक्रमण के चपेट में हैं। उक्त पांच संक्रमित मरीजों का भी स्वाब सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है। लगातार दो बार निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद कोरोनामुक्त समझा जाता है। बहरहाल, पलामू में अब तक 2594 लोगों का स्वाब सैंपल कोरोना जांच के लिए लैब भेजा गया है। 1513 लोगों की रिपोर्ट आई है। इसमें 1505 लोगों की निगेटिव और आठ की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। लेस्लीगंज प्रखंड क्षेत्र के तीन मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अब पांच संक्रमित मरीज ही बचे हैं। अब भी 1076 संदिग्धों की रिपोर्ट पेंडिग है। आंकड़ों के अनुसार 16242 लोगों स्क्रीनिग हुई है। 12790 लोगों की क्वारंटाइन समयावधि पूरी हुई। फिलहाल 2942 लोग होम क्वारंटाइन और 466 लोग सरकारी भवनों में क्वारंटाइन पर हैं।

chat bot
आपका साथी