महिलाएं स्वरोजगार कर बनेंगी सशक्त

पाकुड़ भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(आरसेटी) की ओर से सदर प्रखं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 08:51 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 08:51 AM (IST)
महिलाएं स्वरोजगार कर बनेंगी सशक्त
महिलाएं स्वरोजगार कर बनेंगी सशक्त

पाकुड़ : भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(आरसेटी) की ओर से सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मालीपाड़ा में आयोजित दस दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह में अग्रणी बैंक प्रबंधक कमलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रशिक्षण का लाभ उठाकर व्यवसाय करें। महिला स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन समाज के मुख्यधारा से जुड़े। विद्यालय की प्रधान शिक्षिका पूर्णिमा प्रामाणिक ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने में स्वरोजगार काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभातीं है। एक कुशल स्वरोजगारी बनने के लिए प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है। आरसेटी के कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार ब‌र्द्धन ने ब्लैक बंगाल बकरी पालन की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बकरी पालन एक महत्वपूर्ण ग्रामीण व्यवसाय हैं। इस व्यवसाय में बकरियों के खान-पान,रखरखाव, गर्भाधान, प्रजनन, बीमारियों से बचाव एवं अन्य आवश्यक बातों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके साथ ही प्रशिक्षुओं को बकरी पालन के साथ- साथ विपणन, उद्यमी योग्यता, समय प्रबंधन, वित्तीय समावेशन आदि से संबंधित जानकारी भी दी गई हैं। कार्यक्रम के अंत में अग्रणी बैंक प्रबंधक ने 35 प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया। इस मौके पर प्रशिक्षक डॉ. कलीमुद्दीन अंसारी, विधान सोरेन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी