सशक्त होकर विकसित समाज का निर्माण करें महिलाएं

पाकुड़ झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक व झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सहयोग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 08:54 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 06:13 AM (IST)
सशक्त होकर विकसित समाज का निर्माण करें महिलाएं
सशक्त होकर विकसित समाज का निर्माण करें महिलाएं

पाकुड़ : झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक व झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सहयोग से स्थानीय वीर कुंवर सिंह भवन में गुरुवार को मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष सुनील विनायक जोड़े, डीआरडीए निदेशक राधेश्याम प्रसाद, क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक सुनील ठाकुर, जेएसएलपीएस के डीपीएम प्रवीण कुमार मिश्रा ने किया। ऋण वितरण शिविर में ग्रामीण के अध्यक्ष, डीआरडीए निदेशक, क्षेत्रीय प्रबंधक व डीपीएम ने संयुक्त रूप से 335 आजीविका सखी मंडल के समूहों के बीच 4 करोड़ 39 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया। साथ ही 12 लाभुकों को होम लोन के रूप में एक करोड़ 10 लाख की राशि प्रदान की गई। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष सुनील विनायक जोड़े ने महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं के शिक्षा पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि एक महिला के शिक्षित होने से आने वाले पीढ़ी के साथ-साथ परिवार व समाज शिक्षित होता है। इसलिए महिलाओं का शिक्षित होना जरुरी है। कहा कि परिवार की एक महिला आर्थिक रूप से यदि सशक्त बन जाए तो पूरा परिवार ही सशक्त बन जाता है। इससे विकसित व सशक्त समाज निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि महिला सखी मंडल की दीदी मेहनत कर अपने दम पर ऐसा मुकाम हासिल करें। डीआरडीए निदेशक ने कहा कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक महिला समूह की दीदीयों को काफी ऋण उपलब्ध करा रही है। महिला दीदी बैंक के विश्वास को बनाए रखें। निदेशक ने कहा कि महिला दीदी अपने प्रोडक्ट का निर्माण करें ताकि लोग इसका ज्यादा से ज्यादा व्यवहार कर सकें। ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अरिदम कारक ने कहा कि महिला सशक्तिकरण हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला समूह को ऋण उपलब्ध करवाया गया है। जिले के कई प्रखंडों में महिलाएं काफी अच्छा कार्य कर रही है। इसके अलावे क्षेत्रीय प्रबंधक, आरसेटी निदेशक जेके दत्ता, एलडीएम कमलेश कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर बैंक के कुमार अभिनव, अमृतेश कुमार सिंह, मुक्ति कुमार, शिल्पी कुमारी गुप्ता, राजेश कुमार, बीपीएम विवेक कुमार, फैज आलम, जितेंद्र चौबे, प्रदीप रजक समेत कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी