घर-घर नल जल पहुंचाने का तैयार करें प्लान

संवाद सहयोगी पाकुड़ जीवन मिशन भारत मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने वीडियो संवाद में पेयजल एवं स्व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 06:24 AM (IST)
घर-घर नल जल पहुंचाने का तैयार करें प्लान
घर-घर नल जल पहुंचाने का तैयार करें प्लान

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : जीवन मिशन भारत मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने वीडियो संवाद में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया है। कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि 2024 तक नल के माध्यम से घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए गांव स्तर पर प्लान तैयार किया जाएगा।

इसके बाद प्लान को जिला के माध्यम से जीवन मिशन भारत मंत्रालय को भेजा जाएगा। प्रशिक्षण में इसी विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि संयुक्त सचिव को दिए गए निर्देशों के आधार पर जिले में योजना को पूर्ण करने का कार्य किया जाएगा। मौके पर जेई श्रीराम उरांव, जिला परामर्शी इमरान आलम सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी