मोहनपुर पंचायत भवन से हजारों की संपत्ति चोरी

संवाद सूत्र हिरणपुर (पाकुड़) थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित पंचायत भवन में शनिवार की रात

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 06:12 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 06:12 PM (IST)
मोहनपुर पंचायत भवन से हजारों की संपत्ति चोरी
मोहनपुर पंचायत भवन से हजारों की संपत्ति चोरी

संवाद सूत्र, हिरणपुर (पाकुड़) : थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित पंचायत भवन में शनिवार की रात चोरों ने हाथ साफ किया। सूचना पाकर सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पंचायत सचिव राजेश कुमार रमण ने बताया कि ग्रामीणों ने सुबह सूचना दी थी कि पंचायत भवन का ताला टूटा हुआ है। पंचायत भवन में चोरी हो गई है। ग्रामीणों की सूचना पर रविवार की सुबह पंचायत भवन पहुंचा तो देखा कि पंचायत भवन के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था।

अंदर प्रवेश करने पर देखा कि बैठक हॉल में लगे छह पंखों में से तीन और मुखिया कक्ष से एक पंखा गायब है। प्रिटर मशीन ले जाने के क्रम में गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई। चोर छत के गेट का ताला तोड़कर अंदर आए थे। पंचायत सचिव ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पंचायत भवन प्रांगण में स्थित समरसेबल पंप की भी चोरी हुई थी। पुलिस ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी