लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं का रखें ख्याल

पाकुड़ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में मतदाता जागरूकता काय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 07:02 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:17 AM (IST)
लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं का रखें ख्याल
लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं का रखें ख्याल

पाकुड़: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कार्यक्रम का आयोजन कर अधिकारियों ने कर्मियों व मतदाताओं को स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई।

पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय प्रांगण में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी की अगुवाई में मतदाता दिवस सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बीडीओ ने प्रखंड एवं अंचल कर्मियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई ।

महेशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। अंचलाधिकारी रितेश जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र का भविष्य मतदाताओं पर निर्भर है। मतदाता प्रजातंत्र के नींव होते हैं भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र वाला देश है। मौके पर अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह, बीपीआरओ प्रसंन्नजीत मंडल, जन सेवक महेंद्र सिंह, मंजूर हुसैन, नीरज कुमार, अमृता सिंह, साइयम अख्तर, शशिकांत त्रिपाठी, जॉनी जोसेफ, आनंद मंडल, खोकन रविदास, सुधांशु मंडल, बच्चन मिर्धा, पिटू शेख आदि मौजूद थे।

अमड़ापाड़ा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता दिवस सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मतदाता दिवस पर बीडीओ निशा कुमारी सिंह, अंचलाधिकारी सफी आलम ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के सभी कर्मियों एवं उपस्थित ग्रामीणों को शपथ दिलाई।

हिरणपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने कर्मियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।

बीडीओ ने कहा कि भारत की नागरिक होने के नाते लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए सभी को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखना है। इस मौके पर बीपीओ सर्वेश कुमार, जगदीश पंडित, मनोरंजन भट्टाचार्य, अंचल निरीक्षक रंजन यादव, सौरभ सिंह, लाल बाबू , राजीव पंडित, मो सलाउद्दीन, मफीज अंसारी, अमित आर्य, अंकुश कुमार, भूषण सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी