चोरी कर बंगाल में बेच दी मिक्सर मशीन

संवाद सूत्र महेशपुर (पाकुड़) बिरकिट्टी हाईस्कूल के पास पुलिया निर्माण कार्य में लगी मिक्सर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 05:04 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 05:04 PM (IST)
चोरी कर बंगाल में बेच दी मिक्सर मशीन
चोरी कर बंगाल में बेच दी मिक्सर मशीन

संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़): बिरकिट्टी हाईस्कूल के पास पुलिया निर्माण कार्य में लगी मिक्सर मशीन की चोरी कर एक व्यक्ति ने पश्चिम बंगाल में बेच दी। यह घटना बीते तीन मार्च की है। इस संबंध में मिक्सर मशीन के मालिक बिरकिट्टी गांव निवासी रबू शेख ने मंगलवार को महेशपुर थाने में चांदपुर गांव निवासी मोजफुल शेख के खिलाफ मशीन चोरी कर बेच देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। रबू शेख ने बताया कि वह सीलमपुर से रतनपुर गांव तक पुलिया निर्माण कार्य में मिस्त्री के रूप में काम कर रहा है। बिरकिट्टी हाईस्कूल के पास पुलिया निर्माण में उसकी मिक्सर मशीन रखी हुई थी। तीन मार्च को चोरी कर ली गई थी। उसके बाद उसने गांव के अगल बगल में लोगों के साथ मिलकर काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला पाया। कुछ दिन बाद पता चला कि बंगाल के नलहट्टी बाजार के गोपालपुर रोड में एक कबाड़ी की दुकान में पुराना मिक्सर मशीन रखी हुई है। वहां पर गया तो देखा कि उसकी मिक्सर मशीन वहीं रखी हुई है। फिर कबाड़ी दुकानदार हबीब शेख से पूछताछ की तो उसने किसी का नाम नहीं बताया बल्कि उसने एक मोबाइल नंबर दिया जो नंबर 7294093393 था। उसने बताया कि इसी नंबर से बात करके एक व्यक्ति ने उसे मिक्सर मशीन बेचा है। उसके बाद रबू शेख ने नलहट्टी थाना प्रभारी से मिलकर उस मशीन को बरामद करवाने का कार्य किया। बाद में रबू शेख ने चांदपुर गांव निवासी मोजफुल शेख के खिलाफ महेशपुर थाना में मामला दर्ज करवाया है।

chat bot
आपका साथी