युवा दिवस पर लिट्टीपाड़ा पहुंचा संताल विकास यात्रा

लिट्टीपाड़ा(पाकुड़): राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर बरहेट के पचकठिया से शुरू हुई संताल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jan 2018 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jan 2018 05:18 PM (IST)
युवा दिवस पर लिट्टीपाड़ा पहुंचा संताल विकास यात्रा
युवा दिवस पर लिट्टीपाड़ा पहुंचा संताल विकास यात्रा

लिट्टीपाड़ा(पाकुड़): राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर बरहेट के पचकठिया से शुरू हुई संताल विकास यात्रा शनिवार को पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा पहुंची। पदयात्रा में शामिल नेताओं व युवा कार्यकर्ताओं का धरमपुर मोड़ पर स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। धरमपुर पहुंचने पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित ¨सह व अन्य नेताओं ने यहां स्थापित सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं व लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह धरती शौर्य महापुरुष विवेकानंद की है। यहां के प्रत्येक युवा को विवेकानंद बनने की आवश्यकता है। हर तबके के विकास के लिए क्षेत्र में विभिन्न योजनाएं चल रही है। लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में पेयजल की समस्या से निजात के लिए ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 217 करोड़ रुपये की लागत से पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल पहुंचाने का काम चल रहा है। आदिम जनजाति के लिए डाकिया योजना के तहत मुफ्त में प्रति माह 35 किलो अनाज घरों तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं इस समुदाय के युवकों को रघुवर सरकार ने पुलिस की नौकरी दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़क, ¨सचाई की व्यवस्था कर लोगों को विकास पथ पर सरकार ले जा रही है। जिससे विपक्ष बौखला कर गलत बयानी कर रहा है। उन्होंने कहा यहां की जनता सीधी साधी है जिसका फायदा जेएमएम उठाती रही है लेकिन अब समय बदल रहा है। लोग मोदी जी के विकास कार्य से उत्साहित हैं। सभा को दानियल किस्कु, प्रसन्ना मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष देवीधन टुडू, विवेकानंद तिवारी, हिसाबी राय, अनुग्रहित साह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी