बालू लदा छह ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

- गुप्त सूचना के आधार पर देर रात पुलिस ने की छापेमारी संवाद सूत्र महेशपुर (पाकुड़) पु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 06:09 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:14 AM (IST)
बालू लदा छह ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
बालू लदा छह ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

- गुप्त सूचना के आधार पर देर रात पुलिस ने की छापेमारी संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़) : पुलिस ने शनिवार की रात करीब 11 बजे थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव के पास छापेमारी कर अवैध तरीके से बालू लदा छह ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। छापेमारी का नेतृत्व थाना प्रभारी उमा शंकर सिंह ने किया। जब्त ट्रैक्टरों को थाना परिसर में रखा गया है। पुलिस को देखते ही सभी चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकले। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को रात में सूचना मिली कि आधा दर्जन ट्रैक्टर अवैध तरीके से बालू लोड कर सुंदरपुर के रास्ते बंगाल की ओर जाने वाले हैं। जिसके बाद गांव के समीप छापेमारी कर सभी ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। जब्त ट्रैक्टरों की सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दी गई। जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास ने ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध तरीके से बालू परिवहन के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी