दो माह से नहीं मिला राशन, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

- सड़क जाम के कारण जाम में फंसी रही दर्जनों गाड़ियां - एमओ के आश्वासन के बाद हटाया ग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 04:28 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 04:28 PM (IST)
दो माह से नहीं मिला राशन, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
दो माह से नहीं मिला राशन, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

- सड़क जाम के कारण जाम में फंसी रही दर्जनों गाड़ियां

- एमओ के आश्वासन के बाद हटाया गया जाम

संवाद सूत्र,अमड़ापाड़ा(पाकुड़): पिछले दो माह से राशन नहीं मिलने से जितको, कमरडीहा, अम्बाजोडा गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को दुमका- पाकुड़ मुख्यपथ जाम कर दिया। जिसके कारण इस मुख्य सड़क पर दर्जनों गाड़ियां फंसी रही। यात्री परेशान रहे। बाद में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आभाष चंद्र साहा के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने और दो घंटे के बाद सड़क जाम समाप्त किया गया।

सड़क जाम कर रहे ग्रामीण कार्डधारी सुरुज मरांडी, पाकु मुर्मू, संजलि टुडु,पानसूरी मरांडी, आदि ने बताया की माह सितंबर और अक्टूबर का खाद्यान अब तक नहीं मिला है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। कार्डधारियों ने कहा कि विभाग द्वारा स्थानीय डीलर महिला सभा स्वयं सहायता समूह को सितंबर माह में निलंबित कर 10 किलोमीटर दूर अमड़ापाड़ा बाजार में डीलर के पास टैग कर दिया गया है । सभी कार्डधारियों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से निकटतम या पूर्व के डीलर को निलंबन मुक्त कर आवंटन पुन: बहाल करने की मांग की। ताकि दुरी कम होकर खाद्यान्न का उठाव सुविधा पूर्वक किया जा सके । प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आभाष चंद्र साहा ने सभी कार्डधारियों को अविलंब खाद्यान का वितरण करवाने का आश्वासन दिया । इधर सड़क जाम की सुचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुरेंद्र रविदास, एएसआई योगेश कुमार यादव, महादेव प्रसाद पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कार्डधारियों को समझाकर-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया।

जाम में फंसी रही दर्जनों गाड़ियां:कार्डधारियों के जाम के कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामाना करना पड़ा। वहीं जाम छुड़ाने पहुंचे पुलिस अधिकिारियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।

chat bot
आपका साथी