आरओ व एआरओ को मिले मतगणना के टिप्स

सोमवार दोपहर बाद सूचना भवन सभागार में आरओ एवं एआरओ के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 May 2022 06:33 PM (IST) Updated:Mon, 16 May 2022 06:33 PM (IST)
आरओ व एआरओ को मिले मतगणना के टिप्स
आरओ व एआरओ को मिले मतगणना के टिप्स

आरओ व एआरओ को मिले मतगणना के टिप्स

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी मंजु रानी की अध्यक्षता में सोमवार दोपहर बाद सूचना भवन सभागार में आरओ एवं एआरओ के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में मतों की काउंटिंग, प्रमुख मतगणना सामग्री, मतगणना टेबलों की संख्या और उनकी व्यवस्था, मतपेटी को खोले जाने की प्रक्रिया, मतों की गणना के पश्चात मतपत्रों को सुरक्षित रखना, निर्वाचन परिणाम की विवरणी प्रपत्र 19, 20 एवं 21 में तैयार किया जाना, निर्वाचन परिणाम की घोषणा, मतों की गणना के पश्चात मतपत्रों की सुरक्षित अभिरक्षा, पदाधिकारी के कर्तव्यों, उनके त्रुटिरहित मतदान संपादन, मतदान के पूर्व, मतदान के दौरान एवं मतदान के पश्चात संपादित की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं तथा संपन्न किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में शिक्षक वीरेंद्र सिंह एवं ललित कुमार शामिल हुए। मौके पर सभी आरओ, एआरओ समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी