कस्तूरबा में बच्चियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति बनाएं

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : सम्रग शिक्षा अभियान की क्रियान्वित गतिविधियों की समीक्षा बैठक स्थानीय र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 07:11 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 07:11 PM (IST)
कस्तूरबा में बच्चियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति बनाएं
कस्तूरबा में बच्चियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति बनाएं

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : सम्रग शिक्षा अभियान की क्रियान्वित गतिविधियों की समीक्षा बैठक स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय धनुषपूजा में गुरुवार को जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी सह डीइओ रजनी देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राज्य के परियोजना पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिन्हा, रतन भूषण श्रीवास्तव, सचिन कुमार ने भाग लिया।

समीक्षा के दौरान राज्य परियोजना पदाधिकारी ने कार्य में लापरवाही बरतने के लिए सभी कस्तूरबा की वार्डेन, एडीपीओ, बीपीओ को जमकर फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी। उन्होंने सभी वार्डेन को निर्देश दिया कि सभी छह कस्तूरबा की 2400 बच्चियों के लिए एक साल का अग्रिम प्लान बनाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करें। कहा कि इस वर्ष कस्तूरबा की सभी बच्चियों का मैट्रिक फ‌र्स्ट क्लास रिजल्ट होना चाहिए। कस्तूरबा में सभी बच्चियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराएं। वहीं, बैठक में पाकुड़ कस्तूरबा की शिक्षिका विगत वर्ष मैट्रिक के परिणाम का जवाब नहीं दे पाई। जिसपर राज्य के पदाधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की। इसके पूर्व उक्त पदाधिकारियों ने हिरणपुर व महेशपुर कस्तूरबा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चियों की उपस्थिति कम पाई गई। इसपर पर वार्डेन को फटकर लगाई गई।

chat bot
आपका साथी