गरम पानी मेला की तैयारी पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

संसू, पाकुड़िया(पाकुड़): मकर सक्रांति के अवसर पर प्रखंड के राजपोखर पंचायत अंतर्गत सिदपुर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 07:49 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 07:49 PM (IST)
गरम पानी मेला की तैयारी पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गरम पानी मेला की तैयारी पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

संसू, पाकुड़िया(पाकुड़): मकर सक्रांति के अवसर पर प्रखंड के राजपोखर पंचायत अंतर्गत सिदपुर गर्मकुंड झरना परिसर में आयोजित होने वाले गरम पानी मेले की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले में दूर दराज से आदिवासी सफाहोड़ धर्मगुरुओं एवं उनके शिष्यों का पहुंचना रविवार से ही शुरू हो गया है। 14 और 15 जनवरी को मकर सक्रांति के अवसर पर हजारों श्रद्धालु आस्था के इस पवित्र कुंड में डुबकी लगाकर भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान श्रीराम एवं सूर्यदेव सहित अन्य देवी देवताओं की पूजा आराधना में जुट जाएंगे। इधर मेले में बंगाल से आया मीना बाजार, विभिन्न तरह के तारामाची, झूला, ब्रेकडान्स, चरखी, संथाली जात्रा, ओपेरा, सर्कस, रंगारंग बूगीबूगी डांस, रंग बिरंगी मिठाइयों की दुकानें, लोहे एवं लकड़ी से बने सामानों की दुकानें सजधज कर तैयार हैं। मेले में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर मेला कमिटी सहित पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। मेला कमेटी ने वोलेन्टियर दल को मेले में शांति व्यवस्था बनाने और किसी भी तरह अशांति की सूचना पुलिस को तुरंत देने का निर्देश जारी किया है। ठंढ के मद्देनजर मेला परिसर में अलाव की व्यवस्था की गई है। अग्निशमन वाहन, पानी टंकी, प्राथमिक चिकित्सा शिविर आदि की भी व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है।

chat bot
आपका साथी