कोरोना काल में बने 60 प्रधानमंत्री आवास

संवाद सहयोगी पाकुड़ जिले के चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोरोना काल के बीच में 60 प्रधानमं˜

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:14 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:14 PM (IST)
कोरोना काल में बने 60 प्रधानमंत्री आवास
कोरोना काल में बने 60 प्रधानमंत्री आवास

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : जिले के चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोरोना काल के बीच में 60 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण हुआ। इसके पूर्व जिले में वर्ष 2016 से 2020 तक के तीन वित्तीय वर्षों में कुल 33573 पीएम आवास का निर्माण हुआ है। जिला कार्यालय सूत्रों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में अबतक 12023 पीएम आवास निर्माण करने की स्वीकृति दी गई है। इसमें से 9625 लाभुकों को प्रथम, 997 को द्वितीय एवं चार लाभुकों को तृतीय किश्त का भुगतान किया गया। इस वर्ष अबतक जिले में कुल 60 पीएम आवासों का निर्माण किया पूर्ण हुआ है।

इसमें महेशपुर प्रखंड के 32, हिरणपुर के नौ, अमड़ापाड़ा के सात, पाकुड़ के छह, पाकुड़िया के चार और लिट्टीपाड़ा के दो आवास शामिल है। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिले में 11871 पीएम आवास की स्वीकृति दी गई थी और उस वर्ष 6124 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ था। जबकि वित्तीय वर्ष 2016 से 2019 तक जिले में 32782 आवासों की स्वीकृति दी गई थी तथा 2018-19 तक 27449 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ था। लिट्टीपाड़ा सह हिरणपुर के बीडीओ पंकज कुमार रवि ने बताया कि बालू के अभाव और लॉकडाउन के कारण भी पीएम आवास निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है।

chat bot
आपका साथी