श्री बलभद्र की पूजा के लिए बनाई रूपरेखा

दो सितंबर कोब्याहुत समाज के कुलदेवता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 07:05 PM (IST)
श्री बलभद्र की पूजा के लिए बनाई रूपरेखा
श्री बलभद्र की पूजा के लिए बनाई रूपरेखा

श्री बलभद्र की पूजा के लिए बनाई रूपरेखा

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : श्रीबलभद्र पूजा की तैयारी को लेकर ब्याहुत विवाह भवन में बुधवार की देरशाम ब्याहुत समाज की बैठक हुई। इसमें समाज के कुल देवता बलभद्र की पूजा का निर्णय लिया गया। संघ सचिव अशोक भगत ने कहा इस बार बलभद्र पूजा दो सितंबर को होगी। इसमें पूजा पंडाल, मूर्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों से जुड़े क्विज प्रतियोगिता, महाप्रसाद वितरण आदि का आयोजन होगा। बलभद्र पूजा का आयोजन पाकुड़ में 1991 से हो रहा है। कोविड-19 के चलते भव्य तरीके से पूजनोत्सव नहीं हुआ था। इस पूजा में पाकुड़ के अलावा बिहार व बंगाल आदि के लोग शामिल होते है। मौके पर प्रदीप भगत, कैलाश भगत, संजय भगत, ओम प्रकाश भगत, राजेंद्र भगत रामानंद भगत, प्रीतम भगत, सनी भगत, तारकेश्वर भगत, गोपाल भगत समेत दर्जनों समाज के लोग बैठक में मौजूद थे l अध्यक्षता अध्यक्ष अशोक भगत ने की।

chat bot
आपका साथी