राजस्व वसूली में अधिकारी लाएं तेजी

पाकुड़ डीसी कार्यालय स्थित एससी कार्यालय कक्ष में गुरुवार को अपर समाहर्ता जय किशोर प्रसाद ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 10:31 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 10:31 AM (IST)
राजस्व वसूली में अधिकारी लाएं तेजी
राजस्व वसूली में अधिकारी लाएं तेजी

पाकुड़: डीसी कार्यालय स्थित एससी कार्यालय कक्ष में गुरुवार को अपर समाहर्ता जय किशोर प्रसाद ने राजस्व संग्रह, नीलाम पत्र, सैरात और आन - लाइन दाखिल खारिज के कार्यों की समीक्षा। उन्होंने राजस्व विभाग से जुड़े पदाधिकारियों को सरकार से मिले लक्ष्य के अनुसार राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कहीं।

उन्होंने कहा कि प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप मात्र 38 फीसद राजस्व संग्रह हुआ है। उन्होंने खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों के वरीय पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को योजनाबद्ध तरीके से राजस्व संग्रह के लिए पहल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रह में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अद्यतन सैरात वसूली का भी निर्देश दिया। अपर समाहर्ता ने नीलाम पदाधिकारी को बकायादारों को नोटिस भेजने और राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने बैठक में दाखिल-खारिज की भी समीक्षा की। जिसमें पाया कि दाखिल-खारिज के कई मामले लंबित हैं। साथ ही कई मामले अस्वीकृत किए गए हैं। इसपर उन्होंने नाराजगी जताते हुए लंबित सभी मामलों को अगले तीन दिनों में समाप्त करने का निर्देश दिया। बैठक में सभी अंचलों के अंचलाधिकारी व डीसीएलआर रवींद्र चौधरी, खनन पदाधिकारी उत्तम विश्वास समेत विभिन्न संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी