अनुशासन का सख्ती से पालन करें: हेमंत

फोटो फाइल संख्या 10 पीकेआर 14 में - उद्घाटन मैच में अंबाडीह विजयी संवाद सूत्र, पाकुडि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 05:24 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 05:24 PM (IST)
अनुशासन का सख्ती से पालन करें: हेमंत
अनुशासन का सख्ती से पालन करें: हेमंत

फोटो फाइल संख्या 10 पीकेआर 14 में

- उद्घाटन मैच में अंबाडीह विजयी संवाद सूत्र, पाकुड़िया (पाकुड़) : प्रखंड के सलगापाड़ा फुटबाल मैदान में गुरुवार को झारखंड क्लब सलगापाड़ा की ओर से तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, राजमहल सांसद विजय हांसदा एवं स्थानीय विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने किया। इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत आयोजकों ने पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज से किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच एमएस पाथरादाह बनाम अंबाडीहा अमड़ापाड़ा के बीच खेला गया। इसमें अंबाडीहा टीम ने पाथरादाहा टीम को 4-0 से पराजित कर दिया। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खिलाड़ियों को अनुशासन का पालन करते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन करने को कहा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सहित संथाल परगना के इस इलाके में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। लेकिन, सरकारी उदासीनता के कारण खिलाड़ियों को मुकाम नहीं मिल पा रहा है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में महेंद्र टुडू, रूपलाल मुर्मू, प्रेम कुमार हेम्ब्रम, शिवधन हेम्ब्रम, श्यामचंद हेम्ब्रम, अविनाश हांसदा, बाप्पी, बिमल, विलियम, डीजेन हेम्ब्रम सहित अन्य खेल प्रेमियों ने अहम भूमिका निभाई। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव, मोतीलाल हांसदा, पूर्व विधायक सुफल मरांडी, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम, शाहिद इ़कबाल, अजीजुल इस्लाम, समद अली, अशोक भगत, मैनुद्दीन अंसारी, हरिवंश चौबे, मेहलाइल अंसारी, जानिसार, मोहनलाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी