सभी मतदाताओं के घर पहुंचे मतदान पर्ची

पाकुड़ सूचना भवन परिसर के कांफ्रेंस हॉल में शनिवार शाम विधानसभा चुनाव को लेकर कोषां

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:16 AM (IST)
सभी मतदाताओं के घर पहुंचे मतदान पर्ची
सभी मतदाताओं के घर पहुंचे मतदान पर्ची

पाकुड़ : सूचना भवन परिसर के कांफ्रेंस हॉल में शनिवार शाम विधानसभा चुनाव को लेकर कोषांग के वरीय अधिकारियों की बैठक हुई। अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी ने की।

मुख्य रूप से लिट्टीपाड़ा व पाकुड़ विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक आलोक कुमार सिंह, महेशपुर विधानसभा सामान्य प्रेक्षक नवीन कुमार व पुलिस प्रेक्षक मुख्तार मोहसीन मौजूद थे।

प्रेक्षकों ने कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों व मतदान कर्मियों के बारे में जानकारी ली।

कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों को पोस्टल बैलेट उपलब्ध करा दिया गया है। मतदान के लिए चार केंद्र बनाए गए है। इसमें मध्य विद्यालय धनूषपूजा, राज प्लस टू विद्यालय, पुलिस लाइन सहित अन्य शामिल है।

निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी रामनिवास यादव ने बताया कि पाकुड़ के अलावा चार जिलों के मतदान कर्मियों को लगाया जाएगा। इसमें गिरिडीह, धनबाद, दुमका व देवघर जिला शामिल है। देवघर व दुमका जिले में भी 20 दिसंबर को मतदान है। प्रेक्षकों ने बाहरी जिला से आने वाले मतदान कर्मियों को अपना मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने, मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण करने, पावती प्राप्त करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार से मतदाता पर्ची का वितरण शुरू किया जाएगा। प्रशासन 15 दिसंबर तक सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

प्रेक्षकों ने महिला मतदान केंद्र के संबंध में जानकारी मांगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि जिले में कुल 48 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। महिला कर्मियों को 20 दिसंबर को मतदान केंद्रों में रवाना की जाएगी। प्रेक्षकों ने डाकमत पत्र कोषांग, सी-विजिल एप कोषांग, ईवीएम कोषांग, सामग्री कोषांग, एसएमएस कोषांग आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस मौके पर एसपी राजीव रंजन, आईटीडीए निदेशक डॉ. ताराचंद्र, निर्वाची पदाधिकारी रविद्र चौधरी, सीओ अलोक वरण केशरी, निशा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी