प्याज की कीमत निकाल रहे लोगों के आंसू

हिरणपुर (पाकुड़) पूरे देश में प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर हाहाकर मचा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 05:37 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 05:37 PM (IST)
प्याज की कीमत निकाल रहे लोगों के आंसू
प्याज की कीमत निकाल रहे लोगों के आंसू

हिरणपुर (पाकुड़) : पूरे देश में प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर हाहाकर मचा हुआ है। लोग काफी परेशान है। हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र में लगने वाली साप्ताहिक व नियमित हाट-बाजारों में प्याज 120 से 130 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। प्याज की कीमत बढ़ने से आम लोगों के साथ-साथ खुदरा विक्रेता, नाश्ता दुकानदार भी खासा परेशान है। होटल पर भी असर पड़ रहा है। वहीं थोक विक्रेताओं की चांदी कट रही है। लोग हाट-बाजार पहुंचते हैं लेकिन प्याज की तरफ से नजर फेर लेते हैं। खुदरा विक्रेताओं ने बताया कि पहले की तरह प्याज की बिक्री नहीं हो रही है। थोक विक्रेता बंगाल के सैंथिया से प्याज थोक के भाव से खरीदकर लाते हैं। इधर आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने संवेदक चयन कर उचित दाम पर प्याज बेचने का निर्देश दे चुके हैं। ग्राहक खोकन दत्ता ने बताया कि प्याज की कीमत देखकर प्याज खाना ही छोड़ दिए हैं। प्याज की दरों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। मोहम्मद फारुख ने कहा कि बाजार में सिर्फ प्याज ही नहीं बल्कि सब्जियों की कीमत में भारी उछाल है। गोपाल रक्षित ने कहा कि पहली बार प्याज की कीमत में इतनी बढ़ोत्तरी हुई है। थाली से प्याज गायब हो गया है। कार्तिक रजक ने कहा कि गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए प्याज सपने की तरह हो गया है। सब्जी से प्याज गायब हो रही है।

chat bot
आपका साथी