तीन हाइवा में लगी आग, नुकसान

आगलगी में तीन हाइवा जली

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 06:30 PM (IST)
तीन हाइवा में लगी आग, नुकसान
तीन हाइवा में लगी आग, नुकसान

तीन हाइवा में लगी आग, नुकसान

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : मुफस्सिल थाना के जानकीनगर गांव में पार्किंग में खड़ी तीन हाइवा में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों के प्रयास पर शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया गया। हाइवा पत्थर व्यवसायी अली अकबर का बताया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों हाइवा अली अकबर के पार्किंग में खड़ी थी। अचानक धुआं उठने लगा। करीब जाकर देखने पर पता चला कि हाइवा में आग लग गई है। पुलिस को सूचना देकर आग बुझाने का प्रयास शुरू हो गया। थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने अपने सहयोगियों के साथ आग बुझाने में कामयाब हुए। सूचना पाकर दमकलकर्मी भी घटना स्थल पर पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने भी सहयोग किया। थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों की सूझबूझ से शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण का पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी