मतगणना केंद्र के बाहर जवानों ने किया फ्लैग मार्च

पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 05:51 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 05:51 PM (IST)
मतगणना केंद्र के बाहर जवानों ने किया फ्लैग मार्च
मतगणना केंद्र के बाहर जवानों ने किया फ्लैग मार्च

मतगणना केंद्र के बाहर जवानों ने किया फ्लैग मार्च

फोटो

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन काफी तत्पर हैं। मतगणना केंद्र के बाहर एसआइआरबी व जिला पुलिस के जवानों ने बुधवार को फ्लैग मार्च किया। मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों से आग्रह किया कि मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सहयोग करें। किसी प्रकार की गलत हरकत नहीं करें। इसके बाद फ्लैग मार्च में शामिल सभी जवान मतगणना केंद्र के आसपास के गांवों में भी मार्च किया। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि मतगणना के दौरान किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। विधि-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। फ्लैग मार्च के बाद सभी पुलिसकर्मी पुन: मतगणना केंद्र वापस लौट गए। बता दें कि मतगणना केंद्र के बाहर व परिसर में सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है,

ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। एसपी हृदीप पी जर्नादनन, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल स्वयं मतगणना केंद्र पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया। पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, सुनीत कुमार भी बुधवार को मतगणना केंद्र में डटे रहे।

chat bot
आपका साथी